पोस्टल बैलेट के परिणाम ईवीऐम से पहले घोषित न करना क़ानूनन ग़लत है, बोले सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी आज बोल रहे थे नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाक़ात के बाद इण्डिया के घटक दलों के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एक प्रैस वार्ता में

काँग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को कहा है कि पोस्टल बैलेट के परिणाम ईवीऐम से पहले घोषित न करना क़ानून के हिसाब से ग़लत है। अभिषेक मनु सिंघवी आज नई दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाक़ात के बाद इण्डिया के घटक दलों के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा एक प्रैस वार्ता में बोल रहे थे।
अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पोस्टल बैलेट चुनावों के मामले में निर्णायक साबित होते हैं। सिंघवी ने कहा कि यह प्रक्रिया चुनावों के परिणाम को पूरी तरह बदल सकती है। उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार पोस्टल बैलेट की गिनती पहले की जाती है, जिसके कुछ समय बाद ईवीऐम की गिनती शुरु की जा सकती है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इसमें सबसे ज़रूरी यह है कि पोस्टल बैलेट का परिणाम ईवीऐम से पहले घोषित किया जाना अनिवार्य है। सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस नियम को बदल दिया है, जो क़ानून के हिसाब से नहीं किया जा सकता।

Comments (0)
Add Comment