गोल्डन ग्लोब फ़िल्म पुरस्कार के लिए इस वर्ष भी नहीं हुआ भारत की किसी भी फ़िल्म का नामांकन

गोल्डन ग्लोब फ़िल्म पुरस्कार के लिए इस वर्ष भी भारत की किसी भी फ़िल्म का नामांकन नहीं हुआ है। वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले सतत्तरवें गोल्डन ग्लोब फ़िल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन पाँच जनवरी को अमरीका के लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में किया जाएगा।
याद रहे कि वर्ष 2002 में मीरा नायर की फ़िल्म ‘मॉनसून वैडिंग’ गोल्डन ग्लोब फ़िल्म पुरस्कार के लिए नामांकित होने वाली अब तक की आख़िरी भारतीय फ़िल्म और 37 वर्ष पहले फ़िल्म ‘गाँधी’ इस पुरस्कार को जीतने वाली अब तक की आख़िरी भारतीय फ़िल्म है। इससे पहले वर्ष 1959 में वी. शान्ताराम की फ़िल्म ‘दो आँखें बारह हाथ’ भी इस पुरस्कार को जीत चुकी है।
भारत में गोल्डन ग्लोब फ़िल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण छह जनवरी को सुबह साढ़े सात बजे से किया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment