बिहार के मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार ने ट्राँसफ़र-पोस्टिंग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के बाद लाए केन्द्र सरकार के अध्यादेश को संविधान के ख़िलाफ़ कहा है। नीतीश कुमार आज दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बात कर रहे थे।
नीतीश कुमार ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार को दी गई शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं! नीतीश ने कहा कि यह संविधान के ख़िलाफ़ है। उन्होंने केन्द्र सरकार के अध्यादेश पर अरविन्द केजरीवाल का समर्थन करते हुए कहा कि वो उनके साथ खड़े हैं।