निर्मला सीतारमण जीडीपी ग्रोथ के मनगढ़न्त आँकड़े बता रही हैं, बोले जयराम रमेश

जयराम रमेश ने आज कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर निर्मला सीतारमण के दावे बेहद आश्चर्यजनक हैं

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा है कि निर्मला सीतारमण जीडीपी ग्रोथ के मनगढ़न्त आँकड़े बता रही हैं। जयराम रमेश ने आज कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट को लेकर निर्मला सीतारमण के दावे बेहद आश्चर्यजनक हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि निवर्तमान नक़ली डाटा अथॉरिटी (ऐनडीए) सरकार की वित्त मन्त्री अब अर्थव्यवस्था पर बात करने के लिए मनगढ़न्त आँकड़ों का सहारा ले रही हैं। जयराम ने कहा कि जीडीपी ग्रोथ रेट के आँकड़ों को देखें, तो उनके दावे बेहद आश्चर्यजनक साबित होते हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि सही आधिकारिक आँकड़े ये हैं कि जीडीपी ग्रोथ रेट यूपीए-1 में 6.9 प्रतिशत और यूपीए-2 में 6.7 प्रतिशत था। जयराम ने कहा कि यूपीए-1 का आँकड़ा वास्तव में 8.4 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जीडीपी पैमाने को बदलने के कारण यह घटाकर 6.9 प्रतिशत हुआ था।
जयराम रमेश ने कहा कि सही आधिकारिक आँकड़े ये हैं कि जीडीपी ग्रोथ रेट ऐनडीए-1 में 7.4 प्रतिशत और ऐनडीए-2 में 4.3 प्रतिशत था। जयराम ने कहा कि ऐनडीए-2 के दौरान का आँकड़ा 4.3 प्रतिशत से बढ़कर सात प्रतिशत कैसे हो गया, जैसा कि अब दावा किया जा रहा है!

Comments (0)
Add Comment