दिल्ली के आसपास नौ बिजली स्टेशनों में वायु-प्रदूषण मानकों का उल्लंघन हुआ है

जयराम रमेश ने आज किया दिल्ली में दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमिटी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित
काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा है कि दिल्ली के आसपास के नौ बिजली स्टेशनों में वायु-प्रदूषण मानकों का उल्लंघन हुआ है। जयराम रमेश ने आज दिल्ली में दिल्ली प्रदेश काँग्रेस कमिटी के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि आज सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए वायु-प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। जयराम ने कहा कि दिल्ली के चुनावों में पर्यावरण एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पर्यावरण के लिए केंद्र सरकार प्राथमिक रूप से ज़िम्मेदार है, क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या आसपास के अलग-अलग राज्यों से भी जुड़ी हुई है।
जयराम रमेश ने कहा कि दिल्ली के आसपास 11 बिजली स्टेशन हैं, जो कोयला उपयोग करते हैं। जयराम ने कहा कि 2009 में सारे बिजली स्टेशनों के लिए वायु-प्रदूषण मानक तय किए गए थे। उन्होंने कहा कि जो इन मानकों को लागू नहीं करता था, उसे बन्द करा दिया जाता था। जयराम रमेश ने कहा कि आज असलियत यह है कि 11 बिजली स्टेशनों में से नौ में किसी न किसी तरह इन मानकों का उल्लंघन हुआ है, लेकिन मोदी सरकार ने इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया।
Comments (0)
Add Comment