नैशनल इन्वैस्टिगेशन एजैन्सी (ऐनआईए) ने रविवार को रामलिंगम की हत्या के मामले में तमिलनाडु के नौ ज़िलों में छापेमारी की है। ऐनआईए ने इस मामले में तमिलनाडु के नौ ज़िलों में 21 जगहों पर तलाशी अभियान चलाया है।
ऐनआईए के अधिकारियों ने आज कहा कि यह छापेमारी प्रतिबन्धित संगठन पॉपुलर फ़्रण्ट ऑफ़ इण्डिया (पीऐफ़आई) के पाँच फ़रार अपराधियों के घरों पर की गई है। इन अधिकारियों ने कहा कि इस छापेमारी में कई दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं।
रामलिंगम की हत्या पाँच फ़रवरी, 2019 को की गई थी। इस हत्या का मामला तमिलनाडु के तंजावुर ज़िले के थिरुविदाईमारुथुर पुलिस स्टेशन में छह फ़रवरी, 2019 को दर्ज किया गया था। ऐनआईए ने इस मामले की जाँच सात मार्च, 2019 को अपने हाथ में ली थी।