नैशनल इनवैस्टिगेशन एजैन्सी (ऐनआईए) ने रविवार तड़के चार बजे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जगहों पर छापे मारे हैं। ऐनआईए ने आज इस छापेमारी में 10 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया। ऐनआईए ने यह छापेमारी दिल्ली में दर्ज एक पुराने मामले से जुड़े सन्दिग्धों के भोपाल में छिपे होने की सूचना पर की।
ऐनआईए ने आज इस छापेमारी में जहाँगीराबाद इलाक़े से एक महिला और उसके देवर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। ऐनआईए ने इन दोनों को 11 घण्टे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया।