विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैमोक्रेटिक इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) की अगली बैठक 25 और 26 अगस्त को होगी। इण्डिया की अगली बैठक की तारीख़ का ख़ुलासा वीरवार को किया गया।
इण्डिया की यह तीसरी बैठक है जो मुम्बई में होनी है। इण्डिया की पहली बैठक पटना और दूसरी बैठक बंगलुरु में हुई थी। इण्डिया की तीसरी बैठक में संयोजक के अलावा कई अहम फ़ैसले होने हैं।