हिमाचल प्रदेश के ज़िला मण्डी के थुनाग में भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा खोली गई है। इसको हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर द्वारा आरम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमन्त्री ने कहा कि राज्य में भारतीय स्टेट बैंक की यह 325वीं शाखा है। उन्होंने कहा कि इस शाखा में एटीऐम की भी सुविधा होगी।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि थुनाग में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा खोलेे जाने से इस क्षेत्र की एक लम्बे समय से चली आ रही माँग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि इस शाखा से न केवल कर्मचारियों, पैन्शनर्ज़ और स्थानीय लोगों को सुविधा होगी बल्कि इससे क्षेत्र के व्यापारिक समुदाय को भी लाभ होगा।