काँग्रेस के संचार महासचिव और साँसद जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि नीट घोटाला शिक्षा मन्त्रालय की सभी संस्थाओं का मामला है। जयराम रमेश ने आज कहा कि केन्द्रीय शिक्षा मन्त्री धर्मेंद्र प्रधान भ्रम पैदा कर रहे हैं, विपक्ष उनकी लापरवाही के लिए उनका इस्तीफ़ा माँग रहा है।
जयराम रमेश ने कहा कि नैशनल टैस्टिंग एजैन्सी (ऐनटीए) निजी कम्पनियों से परीक्षाएं करवाती है। जयराम ने कहा कि इन निजी कम्पनियों का किसी को पता नहीं है। उन्होंने कहा कि इसमें ही तो घोटाला है। जयराम रमेश ने कहा कि घोटाले बीजेपी शासित राज्यों बिहार, गुजरात और मध्य प्रदेश से निकले हैं। जयराम ने कहा कि विपक्ष लोकसभा और राज्यसभा में ये सारी बातें उठाएगा।
जयराम रमेश ने कहा कि यह सिर्फ़ नीट का मामला नहीं है, यह सारी शैक्षणिक संस्थाओं का मामला है। जयराम ने कहा कि यह उन सभी संस्थाओं का मामला है, जो शिक्षा मन्त्रालय के द्वारा चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐनटीए भी शिक्षा मन्त्रालय की ही एक संस्था है, हालाँकि वह अपने सारे काम निजी कम्पनियों से करवाती है।
जयराम रमेश ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान भ्रम पैदा कर रहे हैं। जयराम ने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान पहले कहते हैं कि कुछ नहीं है, छोटी-मोटी बात है, बाद में सीबीआई जाँच की बात करते हैं, उच्च स्तरीय कमिटी का गठन करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष धर्मेंद्र प्रधान की लापरवाही के लिए उनका इस्तीफ़ा माँग रहा है।