ऐनसीपी ने किया महाराष्ट्र में बग़ावत करने वाले विधायकों को पार्टी से बर्ख़ास्त

पार्टी के फ़ैसले के बाद लगा दी गई है इन विधायकों के पार्टी के प्रतीकों के इस्तेमाल पर पाबन्दी

राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (ऐनसीपी) ने महाराष्ट्र में बग़ावत करने वाले विधायकों को सोमवार को पार्टी से बर्ख़ास्तक़्क़ कर दिया है। पार्टी के फ़ैसले के बाद इन विधायकों के पार्टी के प्रतीकों के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी गई है।
ऐनसीपी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयन्त पाटिल ने आज इन विधायकों को बर्ख़ास्त करने की जानकारी दी। पाटिल ने कहा कि इन विधायकों द्वारा पार्टी के प्रतीकों का इस्तेमाल करने पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जयन्त पाटिल के इस फ़ैसले को ऐनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंज़ूरी दे दी है। पवार ने कहा कि पाटिल के फ़ैसले को उनका समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा कि कौन गया और किसके लिए गया, वो इसकी चिन्ता नहीं करते हैं क्योंकि यह अब दो-तीन बार हो चुका शरद पवार ने कहा कि राज्य में उनका संगठन मज़बूत है।

Comments (0)
Add Comment