पंजाब के पूर्व प्रदेश काँग्रेस कमिटी (पीसीसी) अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर मन्शा पर सवाल उठाए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू आज दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ चल रहे धरने में शामिल हुए और पहलवानों के बीच बैठकर उनसे बातचीत की। इस धरने का आज नौवां दिन है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर मन्शा सन्दिग्ध है और उसका मक़सद अभियुक्तों की रक्षा करना है। सिद्धू ने सवाल उठाया कि ऐफ़आईआर में देरी क्यों हुई। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पॉक्सो ऐक्ट के तहत दर्ज ग़ैर-ज़मानती केस में अब तक गिरफ़्तारी क्यों नहीं हुई। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि ऐफ़आईआर को सार्वजनिक न करना दर्शाता है कि यह हल्की है और शिकायतकर्ता की शिकायत की पुष्टि नहीं करती।