नवजोत सिंह सिद्धू को बनाया गया पंजाब काँग्रेस समिति का अध्यक्ष

संगत सिंह गिलजियां, सुखविन्दर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को बनाया गया पंजाब काँग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष

नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब काँग्रेस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले सुनील जाखड़ पंजाब काँग्रेस समिति के अध्यक्ष थे। नवजोत सिंह सिद्धू की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की घोषणा रविवार को काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने की।
ग़ौरतलब है कि पंजाब के मुख्यमन्त्री अमरिन्दर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कई दिनों से टकराव की स्थिति बनी हुई थी। काँग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने हस्तक्षेप करके स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश की है।

Comments (0)
Add Comment