नैशनल इन्वैस्टिगेशन एजैन्सी (ऐनआईए) ने मंगलवार सुबह आठ राज्यों में छापेमारी की है। ऐनआईए ने इन राज्यों में गैंगस्टर लॉरेंस और उसके क़रीबी लोगों के 72 ठिकानों पर छापे मारे।
ऐनआईए ने आज यह कार्रवाई राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चण्डीगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में की। इस दौरान ऐनआईए के साथ पुलिस भी थी।
मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला क़त्ल मामले में जेल में बन्द लॉरेंस और नीरज बवाना ने हथियार सप्लायर गिरोह और टैरर फ़ण्डिंग की बात क़बूल की थी। ऐनआईए को छापेमारी में कई जगह हथियार मिलने की बात कही जा रही है।