बृजभूषण शरण सिंह पर नरेन्द्र मोदी की चुप्पी है जाँचकर्ताओं के लिए पर्याप्त सन्देश

कपिल सिब्बल ने उठाए इस मामले में नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मन्त्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) पर भी सवाल

राज्यसभा साँसद कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह मामले में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी जाँच करने वालों के लिए पर्याप्त सन्देश है। कपिल सिब्बल ने इस मामले में नरेन्द्र मोदी के अलावा गृह मन्त्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) पर भी सवाल उठाए।
कपिल सिब्बल ने कहा कि बढ़ते सबूतों के साथ बृजभूषण शरण सिंह का सार्वजनिक विरोध बढ़ रहा है, लेकिन वह अभी भी गिरफ़्तार नहीं हुआ है। सिब्बल ने कहा कि इस मामले में नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, बीजेपी और आरऐसऐस चुप हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जाँच करने वालों के लिए यह सन्देश काफ़ी है।
कपिल सिब्बल ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार सबके साथ तो नहीं, लेकिन बृजभूषण शरण सिंह के साथ ज़रूर है।

Comments (0)
Add Comment