नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढाँचे को बीमार किया है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि सरकार की लूट और मोदी के जुमलों ने देश की सेहत को ख़राब किया है

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढाँचे को बीमार किया है। काँग्रेस ने आज कहा कि सरकार की लूट और मोदी के जुमलों ने देश की सेहत को ख़राब किया है।
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी के हर शब्द में केवल उनका कण्ठस्थ झूठ ही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने दावा किया था कि उन्होंने कई सारे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बनाए हैं। खड़गे ने कहा कि सच्चाई यह है कि मोदी के कार्यकाल में हमारे बनाए एम्स डॉक्टर-स्टाफ़ की भारी कमी से जूझे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में उदासीनता से लेकर आयुष्मान भारत में घपलेबाज़ी तक नरेन्द्र मोदी की सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढाँचे को बीमार बनाया है।

Comments (0)
Add Comment