जयराम रमेश ने वीरवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के रवैये से चीन को अधिक प्रोत्साहन मिलने की आशंका है। जयराम रमेश ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी को चीन को लेकर अपनी विफलताओं को छुपाकर देश को धोखा देने के लिए 140 करोड़ भारतीयों से माफ़ी माँगनी चाहिए।
जयराम रमेश ने कहा कि अमरीकी पत्रिका न्यूज़वीक को दिए अपने साक्षात्कार में नरेन्द्र मोदी ने कायरता की सारी हदें पार कर दीं। जयराम ने कहा कि चीन बार-बार भारत की सम्प्रभुता का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन इस पर मोदी की एकमात्र टिप्पणी यह थी कि हमारी सीमा पर लम्बे समय से चल रही स्थिति को तत्काल सुधारने की आवश्यकता है, ताकि द्विपक्षीय बातचीत में असामान्यता को पीछे छोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि उनके पास चीन को कड़ा सन्देश देने का मौक़ा था, लेकिन उनके प्रभावहीन और कमज़ोर रिस्पॉन्स से चीन को भारतीय ज़मीन पर अपना दावा करने के लिए और अधिक प्रोत्साहन मिलने की आशंका है।
जयराम रमेश ने कहा कि चीन के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी की प्रतिक्रिया न केवल शर्मनाक है, बल्कि हमारे शहीदों का अपमान भी है, जिन्होंने हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। जयराम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को 19 जून, 2020 को नैशनल टैलीविजन पर दिए अपने बयान, ना कोई घुसा है, ना ही कोई घुस आया है, और चीन के साथ सीमा की रक्षा करने में अपनी विफलताओं को छुपाकर देश को धोखा देने के लिए 140 करोड़ भारतीयों से माफ़ी माँगनी चाहिए।