मणिपुर पर नरेन्द्र मोदी का झूठ बोलना आदत नहीं, पाप है, बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने आज दी यह प्रतिक्रिया, समय से की कार्रवाई से मणिपुर की हालत सुधारने वाली मोदी की कही बात पर

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को कहा है कि मणिपुर पर नरेन्द्र मोदी का झूठ बोलना आदत नहीं, पाप है। सुप्रिया श्रीनेत ने आज यह प्रतिक्रिया, समय से की कार्रवाई से मणिपुर की हालत सुधारने वाली मोदी की कही बात पर दी।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि विपक्ष को बदनाम करने के लिए झूठ बोलना प्रधानमन्त्री मोदी की आदत है। सुप्रिया ने कहा कि 10 महीने से जलते मणिपुर पर झूठ बोलना आदत नहीं, पाप है। उन्होंने कहा कि मोदी ने किस मुँह से कहा कि समय से की कार्रवाई से मणिपुर की हालत सुधरी! सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आख़िर मोदी बिना पलक झपकाए इतना झूठ कैसे बोलते हैं!

Comments (0)
Add Comment