काँग्रेस के न्यायपत्र को देखखर नरेन्द्र मोदी घबरा गए हैं, बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को कहा है कि काँग्रेस के न्यायपत्र को देखखर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी घबरा गए हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि काँग्रेस का न्यायपत्र इस देश की आवाज़ है। सुप्रिया ने कहा कि यह न्यायपत्र भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मिलने वालीं लोगों की अपेक्षाओं पर बना है। उन्होंने कहा कि इसे देखखर नरेन्द्र मोदी घबरा गए हैं, इसलिए वो शर्मनाक बयान देते हुए कहते हैं कि हमारे न्यायपत्र में मुस्लिम लीग की छाप है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 10 साल सरकार चलाने के बाद जब देश चुनावों के मुहाने पर खड़ा है, तो मोदी अपनी घिसी-पिटी स्क्रिप्ट पर आ गए हैं। सुप्रिया ने कहा कि 10 साल बाद भी अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाने की बजाय, वो हिन्दू-मुस्लिम करने में लगे हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह सच है कि मोदी बौखलाए हुए हैं। सुप्रिया ने कहा कि आरऐसऐस के सर्वे में दिख रहा है कि बीजेपी की हालत ख़स्ता है।

Comments (0)
Add Comment