काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मंगलवार को गुजरात के आदिवासी दाहोद ज़िला में एक आदिवासी सत्याग्रह रैली को सम्बोधित करते हुए कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी दो भारत बना रहे हैं, एक अमीरों का और दूसरा ग़रीबों का। राहुल गाँधी ने कहा कि एक तरफ़ देश के संसाधन कुछ अमीर लोगों को दिए जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ़ ग़रीब आम लोग संसाधनों के अभाव में जीने को मजबूर हैं।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज दो भारत बन रहे हैं एक अमीरों का भारत है जिसमें कुछ चुनिन्दा लोग, अरबपति और नौकरशाह हैं जिनके पास सत्ता और पैसा है। राहुल ने कहा कि दूसरा भारत आम लोगों का है। उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी दो भारत नहीं चाहती।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी साल 2014 में भारत के प्रधानमन्त्री बने, इससे पहले वो गुजरात के मुख्यमन्त्री थे। राहुल ने कहा कि जो काम उन्होंने गुजरात में शुरु किया था वह अब देश में कर रहे हैं जिसे गुजरात मॉडल कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा मॉडल में पानी, जंगल और ज़मीन जैसे आदिवासियों और अन्य ग़रीब लोगों के संसाधन कुछ चुनिन्दा लोगों को दिए जा रहे हैं।
राहुल गाँधी ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि काँग्रेस राज्य में सत्ता में आएगी।