नरेन्द्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश में किया डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन

640 करोड़ की लागत से किया गया है इटानगर में बने डोनी पोलो हवाई अड्डे का निर्माण

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। इटानगर में बने डोनी पोलो हवाई अड्डे का निर्माण 640 करोड़ की लागत से किया गया है।
ये अरुणाचल का पहला ग्रीनफ़ील्ड और तीसरा ऑपरेशनल हवाई अड्डा है। 690 एकड़ में फैले इस हवाई अड्डे की हवाई पट्टी 2,300 मीटर है।

Comments (0)
Add Comment