भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार सुबह हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया है। इस संस्थान का निर्माण 1,470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। लगभग 247 एकड़ क्षेत्र में बने इस संस्थान में मरीज़ों के लिए 750 बिस्तर की क्षमता है।
नरेन्द्र मोदी ने बिलासपुर में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीरों की धरती है।