काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने काँग्रेस के जुटाए चन्दे की चोरी की है। मल्लिकार्जुन खड़गे आज राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक जनसभा में बोल रहे थे।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि काँग्रेस ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से जो चन्दा जुटाया था, नरेन्द्र मोदी ने उस चन्दे की चोरी की है। खड़गे ने कहा कि काँग्रेस के बैंक अकॉउण्ट से 135 करोड़ रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद काँग्रेस के ऊपर 3,567 करोड़ रुपये की पैनल्टी लगाई गई, जबकि बीजेपी वालों ने जो पैसा लिया, उसका हिसाब नहीं दिया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर बीजेपी पर पैनल्टी लगाई जाए, तो वह 4,600 करोड़ रुपये की होगी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी हुक़ूमत में रहते हुए अपने पापों को छिपा रही है।