देश को पाखण्ड के अमृतकाल में धकेल दिया है नरेन्द्र मोदी ने, बोले राहुल गाँधी

डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे थे राहुल गाँधी

काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी प्रधानमन्त्री बनने से पहले रुपये की कीमत पर लम्बे-लम्बे प्रवचन देते थे, लेकिन प्रधानमन्त्री बनने के बाद उन्होंने देश को पाखण्ड के ‘अमृतकाल’ में धकेल दिया है। राहुल गाँधी डॉलर के मुक़ाबले रुपये की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि इतिहास में पहली बार रुपया इतना कमज़ोर हुआ है। राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार को अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागकर आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए।
ग़ौरतलब है कि वीरवार को रुपया 17 पैसे गिरने से डॉलर 80 रुपये के पार चला गया था।

Comments (0)
Add Comment