राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं। राहुल आज उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक जनसभा में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश की महिलाएं भी पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर काम करती हैं, लेकिन वो काम करने के बाद घर में भी मेहनत करती हैं। राहुल ने कहा कि इसलिए हम महालक्ष्मी स्कीम के तहत हर ग़रीब परिवार की एक महिला को सालाना एक लाख रुपये देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश में 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं।