नरेन्द्र मोदी अमरीका में 25,000 करोड़ रुपये का डिनर करके आए हैं, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के अमरीका दौरे के दौरान की गई 31 प्रिडेटर ड्रोन की ख़रीद को लेकर आरोप लगाते हुए कही यह बात

काँग्रेस ने बुधवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी अमरीका में 25,000 करोड़ रुपये का डिनर करके आए हैं। काँग्रेस ने यह बात नरेन्द्र मोदी के अमरीका दौरे के दौरान की गई 31 प्रिडेटर ड्रोन की ख़रीद को लेकर आरोप लगाते हुए कही।
आज काँग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नरेन्द्र मोदी ने प्रिडेटर ड्रोन दूसरे देशों की तुलना में तीन गुणा ज़्यादा दाम पर ख़रीदे हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि प्रिडेटर ड्रोन 880 करोड़ रुपये प्रति ड्रोन के हिसाब से ख़रीदे गए हैं। खेड़ा ने सवाल किया कि इस डील से किसको फ़ायदा पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी ने अमरीका जाकर रक्षा सौदों की ख़रीद पर एकतरफ़ा हस्ताक्षर किए हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अमरीका जाकर रक्षा सौदों की ख़रीद पर एकतरफ़ा हस्ताक्षर किए हैं।

Comments (0)
Add Comment