काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार बड़े-बड़े काम करने में नहीं, सिर्फ़ झूठ बोलने में माहिर है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मध्य प्रदेश के सागर में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार पूछती है कि काँग्रेस ने 70 साल में क्या किया। खड़गे ने कहा कि हम साक्षरता दर 18 प्रतिशत से 74 प्रतिशत तक लेकर आए। उन्होंने कहा कि महिला-साक्षरता को सात प्रतिशत से 65 प्रतिशत तक लेकर आए। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने शिशु मृत्यु दर को कम किया।