राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी ने किसानों को तीन काले क़ानून दिए थे, हम तीन संजीवनी देंगे। राहुल ने आज कहा कि बीजेपी ने किसानों पर लाठियां बरसाईं, उनकी राहों में कीलें बिछाईं, काँग्रेस उनके लिए प्रगति की राह बनाएगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों को तीन काले क़ानून दिए थे, हम उनके लिए तीन संजीवनी लेकर आ रहे हैं। राहुल ने कहा कि पहली संजीवनी ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी, दूसरी संजीवनी क़र्ज़ माफ़ी और जीऐसटी मुक्त किसानी, तीसरी संजीवनी 30 दिन के अन्दर फ़सल बीमा की रक़म का भुगतान है। उन्होंने कहा कि इन तीन संजीवनी रूपी गारण्टियों के साथ-साथ हम ग़रीब परिवारों की महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देने और युवाओं की एक लाख की पहली नौकरी पक्की करने जा रहे हैं, जिसका सीधा लाभ भी किसान परिवारों को मिलेगा।