नरेन्द्र मोदी ने ऊना से किया सैमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

इस मौक़े पर नरेन्द्र मोदी ने ऊना में एक जनसभा को भी किया सम्बोधित

भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वीरवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना से एक सैमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस मौक़े पर नरेन्द्र मोदी ने ऊना में एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।
यह देश की चौथी सैमी हाई स्पीड ट्रेन है जिसकी रफ़्तार 130 किलोमीटर प्रति घण्टा है। यह ट्रेन ऊना के अम्ब अन्दौरा से नई दिल्ली के बीच 412 किलोमीटर का फ़ासला लगभग पाँच घण्टे में तय करेगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ़्ते में छह दिन चलेगी। दिल्ली से इस ट्रेन के चलने का वक़्त सुबह साढ़े पाँच बजे है। यह ट्रेन 21 अक्तूबर से नियमित तौर पर चलने लगेगी।

Comments (0)
Add Comment