नरेन्द्र मोदी और बीजेपी लोकतन्त्र को तानाशाही में बदलना चाहते हैं, बोले राहुल

राहुल गाँधी ने आज कहा कि हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ यह षड्यन्त्र सफल नहीं होने देंगे

राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी भारत के महान लोकतन्त्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं। राहुल ने आज कहा कि हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ यह षड्यन्त्र सफल नहीं होने देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि बीजेपी साँसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेन्द्र मोदी और उनके संघ परिवार के छिपे हुए मनसूबों का सार्वजनिक ऐलान है। राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और बीजेपी का अन्तिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को ख़त्म करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतन्त्र से नफ़रत है।
राहुल गाँधी ने कहा कि समाज को बाँटकर, मीडिया को ग़ुलाम बनाकर, अभिव्यक्ति की आज़ादी पर पहरा डालकर और स्वतन्त्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साज़िश से वो भारत के महान लोकतन्त्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि हम आज़ादी के नायकों के सपनों के साथ यह षड्यन्त्र सफल नहीं होने देंगे और अन्तिम साँस तक संविधान से मिले लोकतान्त्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

Comments (0)
Add Comment