राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि उनका घर पूरा हिन्दोस्तान है। राहुल ने आज यह बात दिल्ली में उनका 12, तुग़लक़ लेन बंगला फिर से मिलने के बाद कही। राहुल गाँधी को यह बंगला पहली बार साल 2004 में लोकसभा में अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद आवण्टित किया गया था।
राहुल गाँधी को उनकी संसद सदस्यता बहाल होने के बाद आज दिल्ली में उनका 12, तुग़लक़ लेन बंगला फिर से आवण्टित कर दिया गया। राहुल ने पूछे जाने पर एक साँसद के रूप में अपना आधिकारिक आवास वापस पाने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि उनका घर पूरा हिन्दोस्तान है।