भारतीय गोरखा परिसंघ के अध्यक्ष मुनीष तमाँग ने वीरवार को काँग्रेस का दामन थामा है। हामरो पार्टी के अजॉय ऐडवर्ड आज विपक्षी गठबन्धन इण्डिया का हिस्सा बने हैं। मुनीष तमाँग काँग्रेस में और अजॉय ऐडवर्ड इण्डिया में पश्चिम बंगाल और झारखण्ड प्रभारी ग़ुलाम अहमद मीर और काँग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा की मौजूदगी में शामिल हुए।
मुनीष तमाँग ने कहा कि वो समग्र भारत को लेकर आगे बढ़ने के लिए काँग्रेस में शामिल हुए हैं। तमाँग ने कहा कि बीते कई सालों से उनके गोरखा समुदाय ने बीजेपी को समय दिया, लेकिन उसके बदले उनके समुदाय को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिला।
अजॉय ऐडवर्ड ने कहा कि उन्होंने वर्षों तक इन्तज़ार किया, लेकिन बीजेपी ने दार्जिलिंग के लिए कुछ नहीं किया। ऐडवर्ड ने कहा कि पाँच साल पहले जब प्रधानमन्त्री मोदी दार्जिलिंग आए थे, तो कहा था कि गोरखा लोगों का सपना, उनका सपना है, लेकिन कुछ हुआ नहीं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर जैसी योजना से वो दुःखी हैं। अजॉय ऐडवर्ड ने कहा कि यह हमारे युवाओं के साथ धोखा है।