मुख़्तार अन्सारी ने जताया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा खाने में ज़हर दिए जाने का शक़

अन्सारी ने कहा कि अगर उन्हें जेल में उच्च श्रेणी मिल जाए तो उनके मन से डर ख़त्म हो जाएगा

बाँदा जेल में बन्द विधायक मुख़्तार अन्सारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें खाने में ज़हर दिए जाने का शक़ जताया है। मुख़्तार अन्सारी ने यह आरोप बृहस्पतिवार को बाराबंकी में साँसद, विधायक न्यायालय में लगाया।
मुख़्तार अन्सारी ने न्यायालय में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उनसे नाराज़ है, कहीं खाने में ज़हर न मिलवा दे। अन्सारी ने कहा कि अगर उन्हें जेल में उच्च श्रेणी मिल जाए तो उनके मन से डर ख़त्म हो जाएगा। मुख़्तार अन्सारी ने न्यायालय से कहा कि विधायक होने के नाते उन्हें उच्च श्रेणी मुहैया करवा दीजिए।

Comments (0)
Add Comment