मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल को दी मुफ़्त की रेवड़ी, कर्ज़माफ़ी पर बोले वरुण गाँधी

वरुण गाँधी ने 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज़ को बट्टे-खाते में डालने को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ सरकार पर साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साँसद वरुण गाँधी ने कहा है कि मुफ़्त की रेवड़ी लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है। वरुण गाँधी ने 10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज़ को बट्टे-खाते में डालने को लेकर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के साथ सरकार पर निशाना साधा।
वरुण गाँधी ने कहा कि जो सदन एक ग़रीब को पाँच किलो राशन दिए जाने पर धन्यवाद की उम्मीद करता है वही सदन बताता है कि पाँच साल में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ तक का कर्ज़ माफ़ हुआ है। वरुण ने पूछा कि आख़िर सरकारी ख़ज़ाने पर पहला हक़ किसका है।
वरुण गाँधी ने बग़ैर नाम लिए भाजपा साँसद निशिकाँत दुबे पर भी निशाना साधा।

Comments (0)
Add Comment