भारत जोड़ो यात्रा में दिल का दौरा पड़ने से हुई साँसद चौधरी संतोख सिंह की मौत

चौधरी संतोख सिंह को पड़ा दिल का दौरा और उनकी हो गई अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में ही मौत

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा में दिल का दौरा पड़ने से शनिवार को पंजाब के जालन्धर से काँग्रेस साँसद चौधरी संतोख सिंह की मौत हो गई है। चौधरी संतोख सिंह को दिल का दौरा पड़ा और उनकी अस्पताल ले जाते वक़्त रास्ते में ही मौत हो गई।
पंजाब काँग्रेस अध्यक्ष अमरिन्दर राजा वड़िंग के मुताबिक चौधरी संतोख सिंह पूरी तरह ठीक थे। अमरिन्दर राजा वड़िंग ने कहा कि तमिलनाडु से साँसद ज्योति आई थीं। अमरिन्दर राजा ने कहा कि चौधरी संतोख सिंह ज्योति से हॉऊ आर यू कहते-कहते गिर गए।
डॉक्टर के मुताबिक चौधरी संतोख सिंह को सडन हार्ट फ़ेलियर हुआ।

Comments (0)
Add Comment