नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेऐनयू) छात्र-संघ के अध्यक्ष आइशी घोष और प्रोफ़ैसर सुचरिता सेन समेत 40 से ज़्यादा छात्रों और शिक्षकों को कुछ नक़ाबपोश हमलावरों ने घायल कर दिया। घायलों को एम्स के ट्रॉमा सैण्टर और दूसरे अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
जेऐनयू के रजिस्ट्रार के दावे के अनुसार कुछ नक़ाबपोशों ने डण्डों और लोहे की रॉड के साथ छात्रों और शिक्षकों पर हमला किया जेऐनयू की सम्पत्ति को नुकसान भी पहुँचाया।
इस हमले के विरोध में दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया।