मोरबी न्यायालय ने मंगलवार को ओरेवा ग्रुप के जयसुख पटेल को जेल भेज दिया है। जयसुख पटेल ने आज मोरबी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। गुजरात के एक न्यायालय ने जयसुख पटेल के ख़िलाफ़ 24 जनवरी को गिरफ़्तारी का वारण्ट जारी किया था।
जयसुख पटेल मोरबी पुल हादसे के मुख्य आरोपित हैं। गुजरात पुलिस ने इस मामले में इसी महीने 1,262 पृष्ठ की चार्जशीट दायर की थी। इस चार्जशीट के मुताबिक जयसुख पटेल पुल हादसे के मामले में मुख्य आरोपित हैं।