मोदी की रंगी-पुती छवि ध्वस्त हो चुकी है और असलियत सामने आ गई है, बोलीं सुप्रिया

सुप्रिया श्रीनेत ने आज कहा कि सत्ता को खोने का दुःख और भय नरेन्द्र मोदी की बौखलाहट और बेचैनी में साफ़ दिखाई दे रहा है

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की रंगी-पुती छवि ध्वस्त हो चुकी है और असलियत सामने आ गई है। सुप्रिया श्रीनेत ने आज कहा कि सत्ता को खोने का दुःख और भय नरेन्द्र मोदी की बौखलाहट और बेचैनी में साफ़ दिखाई दे रहा है।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले भी सड़क, नाली, खड़ंजा, पुलिया की बात कर लेते हैं। सुप्रिया ने कहा कि मोदी के पास अपनी सरकार के 10 साल का एक भी काम नहीं है, जिसे गिना सकें। उन्होंने कहा कि सत्ता में दस साल रहने के बाद, मौज-मस्ती करने के बाद जब चुनाव आए, तो मोदी हिन्दू-मुस्लिम, मुर्गा-मछली की बातें कर रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी अपनी अनर्गल बातों पर जितना ज़्यादा डटे रहेंगे, उनकी असलियत उतनी ज़्यादा सामने आती रहेगी।

Comments (0)
Add Comment