मोदी का चहेता दोस्त अदाणी मुनाफ़े के लिए लोगों की जान से खेल रहा है, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज कहा कि अदाणी लोगों की जान से यह खिलवाड़ नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कर रहा है

काँग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि नरेंद्र मोदी का चहेता दोस्त अदाणी मुनाफ़े के लिए लोगों की जान से खेल रहा है। जयराम रमेश ने आज कहा कि अदाणी लोगों की जान से यह खिलवाड़ नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर कर रहा है।
जयराम रमेश ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अदाणी की कम्पनी ने इण्डोनेशिया से घटिया क्वॉलिटी का कोयला ख़रीदा और उसे तीन गुणा क़ीमत पर भारत में बेच दिया। जयराम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के दोस्त अदाणी ने ऐसा कर, क़रीब 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुनाफ़ा कमाया। उन्होंने कि वहीं, देश के लोगों को वायु-प्रदूषण के रास्ते मौत के मुँह में झोंक दिया।

Comments (0)
Add Comment