काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने मंगलवार को कहा है कि अपने लिए 36 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च करने वाले प्रधानमन्त्री मोदी जी के पास किसानों के लिए 15 हज़ार करोड़ रुपये नहीं हैं। प्रियंका गाँधी आज छत्तीसगढ़ के बालोद और कुरुद में जनसभाओं को सम्बोधित कर रही थीं।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने आठ-आठ हज़ार करोड़ रुपये के दो जहाज़ ख़रीदे। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ने नया संसद भवन बनाने और सौन्दर्यीकरण में 20 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च किए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमन्त्री मोदी ने करोड़ों रुपये ख़र्च करने की घोषणा की थी, तब गन्ना किसान बकाया राशि माँग रहे थे, काले कृषि क़ानून के ख़िलाफ़ किसान सड़कों पर थे। प्रियंका गाँधी ने कहा कि तब प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा था कि उनके पास बकाया देने के लिए पैसे नहीं हैं। प्रियंका ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के पास किसानों के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन अपने लिए हवाई जहाज़ ख़रीदने और संसद को सुन्दर बनाने के लिए पैसे हैं।