काँग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने बुधवार को कहा है कि मोदी जी मणिपुर नहीं गए, लेकिन क्रिकेट मैच के लिए स्टेडियम पहुँच गए। प्रियंका गाँधी ने आज राजस्थान के शाहपुरा में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
प्रियंका गाँधी ने कहा कि मणिपुर हमारे देश का हिस्सा है। प्रियंका ने कहा कि वहाँ भयानक हिंसा हुई, सैकड़ों घर जला दिए गए, लेकिन मोदी जी ने वहाँ जाने का कष्ट नहीं किया! उन्होंने कहा कि वहीं जब क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल था, तो मोदी जी स्टेडियम पहुँच गए, ताकि टीम के जीतने पर वो इवैण्ट कर सकें।