काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की ख़तरे की घण्टियां केवल प्रधानमन्त्री मोदी को ही नहीं सुनाई दे रही हैं। जयराम रमेश ने आज कहा कि घरेलू ऋण जीडीपी का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है और घरेलू बचत 47 साल के निचले स्तर पर पहुँच गई है।
जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में जितनी भी ख़तरे की घण्टियां बज रही हैं, वो केवल प्रधानमन्त्री मोदी को नहीं सुनाई दे रही हैं। जयराम ने कहा कि घरेलू ऋण का स्तर जीडीपी का लगभग 40 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे अधिक है। जयराम रमेश ने कहा कि इसके अलावा, घरेलू बचत भी 47 साल के निचले स्तर पर पहुँच गई है। जयराम ने कहा कि आज देश की सच्चाई है कि भीषण महंगाई के चलते भारतीय परिवार बचत नहीं कर पा रहे हैं और धीरे-धीरे क़र्ज़ में डूबते जा रहे हैं।