मोदी देश की जनता को बेवकूफ़ समझकर बार-बार झूठ बोल रहे हैं, बोलीं सुप्रिया श्रीनेत

सुप्रिया श्रीनेत आज बोल रही थीं दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में

काँग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी देश की जनता को बेवकूफ़ समझकर बार-बार झूठ बोल रहे हैं। सुप्रिया श्रीनेत आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र में सिर्फ़ दो बार नौकरियों का ज़िक्र किया गया है, वह भी तब, जब देश में बेरोज़गारी सबसे बड़ी समस्या है। सुप्रिया ने कहा कि वहीं, काँग्रेस 30 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे 700 किसानों की शहादत हो गई, किसानों को दिल्ली आने से रोका गया, लेकिन बीजेपी के घोषणापत्र में ऐमऐसपी के क़ानून की बात नहीं है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वहीं, काँग्रेस किसानों को ऐमऐसपी की क़ानूनी गारण्टी देने जा रही है। सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी कहती है कि महिलाओं को लखपति दीदी बनाएंगे, लेकिन उन्हीं महिलाओं को आटे-दही पर जीऐसटी देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वहीं, काँग्रेस की गारण्टी है कि ग़रीब महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये, सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।

Comments (0)
Add Comment