राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ़्रैंचाइसी बाँट रहे हैं। राहुल ने आज कहा कि मोदी सरकार का मतलब, सिर्फ़ भ्रष्टाचारियों को सुरक्षा की गारण्टी है।
राहुल गाँधी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी कहते हैं कि वो भ्रष्टाचार से लड़ाई लड़ रहे हैं, पर ख़ुद असम से लेकर महाराष्ट्र तक भ्रष्टाचार की फ़्रैंचाइसी बाँट रहे हैं। राहुल ने कहा कि मोदी ने जिसे जितना बड़ा भ्रष्टाचारी कहा, उसके लिए बीजेपी कार्यालय में उतना ही बड़ा रैड कारपैट बिछाकर उसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई जैसे संस्थानों को वसूली एजैण्ट बनाकर चन्दे का धन्धा कर रही बीजेपी भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुकी है।