भारतीय युवा काँग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास भद्रवती वेंकट ने शुक्रवार को कहा है कि मोदी देश में लोकतन्त्र को ख़त्म करने पर तुले हुए हैं। भारतीय युवा काँग्रेस ने आज दिल्ली में काँग्रेस के बैंक खाते को फ़्रीज़ करने के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया।
श्रीनिवास भद्रवती वेंकट ने कहा कि मोदी देश में लोकतन्त्र को ख़त्म करने में लगे हैं। श्रीनिवास ने कहा कि सारे नियमों की धज्जियां उड़ाकर काँग्रेस के बैंक खातों को फ़्रीज़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले काँग्रेस को आर्थिक रूप से कमज़ोर करने की साज़िश रची जा रही है।