मोदी ने ऐमऐसपी को तो नहीं, लेकिन रिश्वत को क़ानूनी दर्जा दे दिया है, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री मोदी ने ऐमऐसपी को तो नहीं, लेकिन रिश्वत को क़ानूनी दर्जा दे दिया है। जयराम रमेश ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार की नीति है, चन्दादाताओं का सम्मान और अन्नदाताओं का अपमान। जयराम ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी ऐमऐसपी को क़ानूनी दर्जा नहीं देना चाहते, लेकिन उन्होंने इलैक्टोरल बॉण्ड के ज़रिये रिश्वत को क़ानूनी दर्जा दे दिया है।
जयराम रमेश ने कहा कि काँग्रेस निजी निवेश के ख़िलाफ़ नहीं है, हम निजी निवेश के पक्ष में हैं। जयराम ने कहा कि निजी निवेश के बिना आर्थिक विकास नहीं हो सकता, लेकिन मोदी सरकार ने इलैक्टोरल बॉण्ड के ज़रिये सिर्फ़ प्राइवेट कम्पनियों का इस्तेमाल किया है।

Comments (0)
Add Comment