मोदी ने हज़ारों महिलाओं के यौन उत्पीड़न के अपराधी के लिए प्रचार किया है, बोले जयराम

जयराम रमेश ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हासन वीडियो के अपराधी के लिए प्रचार क्यों किया

काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने रविवार को कहा है कि नरेन्द्र मोदी ने हज़ारों महिलाओं के यौन उत्पीड़न के अपराधी के लिए प्रचार किया है। जयराम रमेश ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हासन वीडियो के अपराधी के लिए प्रचार क्यों किया!
जयराम रमेश ने कहा कि हासन वीडियो ने न केवल ज़िले और राज्य, बल्कि पूरे देश की अन्तरात्मा को झकझोर दिया है। जयराम ने कहा कि जेडी(ऐस-अंगही) के मौजूदा साँसद और हासन लोकसभा के ऐनडीए उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना पर महिलाओं के हज़ारों यौन स्पष्ट वीडियो बनाने का आरोप है। उन्होंने कहा कि फिर इन वीडियो को पूरे ज़िले में पैन ड्राइव द्वारा वितरित किया गया, जिससे पीड़ितों को बहुत तकलीफ़ हुई, जिनमें से कुछ ने अपनी जान लेने की कोशिश की।
जयराम रमेश ने कहा कि महिलाओं के लिए न्याय को प्राथमिकता देने की बजाय, ऐनडीए ने मतदान तक इस घोटाले को व्यवस्थित रूप से दबा दिया। जयराम ने कहा कि नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, साँसद अब देश छोड़कर भाग गए हैं।

Comments (0)
Add Comment