राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए प्रधानमन्त्री मोदी ने बड़ी-बड़ी दीवारें बनवा रखी हैं। राहुल ने आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश का किसान ऐमऐसपी ही तो माँग रहा है! राहुल ने कहा कि मोदी सरकार अरबपतियों का लाखों-करोड़ों रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर सकती है, लेकिन किसान को ऐमऐसपी नहीं दे सकती! उन्होंने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने कह दिया है, हम किसानों को ऐमऐसपी की लीगल गारण्टी देंगे।