मोदी सरकार लद्दाख का सच छुपाना चाहती है, बोले क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट सोनम वाँगचुक

सोनम वाँगचुक ने आज कहा कि मोदी सरकार को केवल कॉर्पोरेट और वोटों की फ़िक्र है, न कि लद्दाख की जनता और सुरक्षा की

क्लाइमेट ऐक्टिविस्ट सोनम वाँगचुक ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार लद्दाख का सच छुपाना चाहती है। सोनम वाँगचुक ने आज कहा कि मोदी सरकार को केवल कॉर्पोरेट और वोटों की फ़िक्र है, न कि लद्दाख की जनता और सुरक्षा की।
सोनम वाँगचुक ने कहा कि लेह को वॉर ज़ोन बना दिया गया है। वाँगचुक ने कहा कि लोगों को लेह की तरफ़ आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें लग रहा है कि यहाँ हालात कभी भी क़ाबू से बाहर जा सकते हैं।
सोनम वाँगचुक ने कहा कि हमारे अनशन में शामिल लोगों को भी पुलिस पकड़कर थाने ले गई, जहाँ उन्हें बॉण्ड भरने को कहा गया। वाँगचुक ने कहा कि आख़िर सरकार में इतनी बौखलाहट क्यों है! उन्होंने कहा कि आख़िर सरकार छुपाना क्या चाहती है!

Comments (0)
Add Comment