मोदी सरकार को ईडी रेट लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए, रिश्वत काण्ड पर ली खेड़ा ने चुटकी

पवन खेड़ा ने कहा कि अगर छोटे स्तर के अधिकारियों का रेट 15 लाख रुपये है, तो इनसे ऊपर के अधिकारियों का रेट क्या होगा

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिश्वत काण्ड पर चुटकी लेते हुए कहा है कि मोदी सरकार को ईडी की रेट लिस्ट सार्वजनिक करनी चाहिए। पवन खेड़ा ने कहा कि अगर छोटे स्तर के अधिकारियों का रेट 15 लाख रुपये है, तो इनसे ऊपर के अधिकारियों का रेट क्या होगा! खेड़ा आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।
पवन खेड़ा ने कहा कि देश के जिन अधिकारियों पर भ्रष्टाचार रोकने की ज़िम्मेदारी है, वो ख़ुद रिश्वत ले रहे हैं। खेड़ा ने कहा कि राजस्थान में ईडी के दो अधिकारी चिट फ़ण्ड मामले को रफ़ा-दफ़ा करने के लिए 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाए हैं।
पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी, केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), आयकर (आईटी) विभाग, ये सभी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सरकार प्रचारक हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि इनको टारगेट दिया जाता है कि किस तरह विपक्षी नेताओं को डराकर बीजेपी में शामिल करवाना है। पवन खेड़ा ने कहा कि ये मोदी जी का टूलकिट है।

Comments (0)
Add Comment